सुपौल। जिला कांग्रेस कमेटी की एक आवश्यक बैठक जिला कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर संजय महाराज एवं जिला कांग्रेस प्रभारी डॉ. तारानंद सदा की उपस्थिति रही। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रो. विमल कुमार यादव ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रभारी डॉ. तारानंद सदा ने कहा कि देश की विदेश नीति विफल हो चुकी है। महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महिला सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर सरकार असफल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व "गांव की ओर चलो" अभियान के तहत संगठन को मजबूत करने का कार्य करेगा। इसके तहत कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी से लेकर जिला कोऑर्डिनेटर तक प्रखंड और पंचायत स्तर पर पहुंचकर आम जनता से संवाद स्थापित करेंगे।
डॉ. तारानंद सदा ने सभी प्रखंड अध्यक्षों से कहा कि वे 25 मार्च 2025 तक प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन कर सूची समर्पित करें। इसी के साथ पंचायत स्तर पर प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति भी 25 मार्च तक पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर संजय महाराज ने कहा कि पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करना पार्टी की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जो भी कार्यकर्ता निष्ठा और कर्मठता से काम करेंगे, उन्हें पार्टी में उचित सम्मान दिया जाएगा।
इस अवसर पर जयप्रकाश चौधरी, मिन्नत रहमानी, प्रो. रमेश प्रसाद यादव, चुनचुन कुमार, नरेश कुमार मिश्र, सूर्यनारायण मेहता, शत्रुघन चौधरी, सुभाष सिंह, शमशेर आलम, संजीव यादव, अबुल कैश, पीतांबर पाठक, अंकित झा, प्रमोद यादव, पंकज मिश्र, लक्ष्मी सरदार, शिवनंदन यादव, जगदीश विश्वास, मो. सगीर आलम, प्रो. सच्चिदानंद यादव, कौशल यादव, सोनू आज़ाद, मो. उस्मान, महेश पांडे, जगदीश गुप्ता, जमील अनवर, अभय तिवारी, प्रेमनाथ झा, शक्ति नाथ झा, प्रो. जितेंद्र झा, मनोज कुमार, रामचंद्र सिंह, मो. मुर्तज़ा, रामसागर पांडेय सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं