सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के गणपतगंज बाजार में मंगलवार देर रात एक साइकिल की दुकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोग भयभीत हो गए और आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। देखते ही देखते आग ने दुकान की छत को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक दुकान का छप्पर गिर चुका था और साइकिल से संबंधित हजारों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुकान स्थानीय व्यापारी सुधीर कुमार की थी, जहां साइकिल और उसके पार्ट्स बेचे जाते थे। बताया जा रहा है कि भारत की चैम्पियंस ट्रॉफी में जीत के बाद कुछ लोगों ने आतिशबाजी की, जिससे एक जलता हुआ पटाखा दुकान की छत पर गिर गया और आग लग गई।
स्थानीय लोगों ने आग लगने के तुरंत बाद बिजली कटवाने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों और लाइनमैन को कई बार कॉल किया, लेकिन किसी ने समय पर कॉल नहीं उठाया। इस कारण लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश देखने को मिला। लोगों का कहना है कि यदि फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर पहुंचती तो नुकसान को कम किया जा सकता था। पीड़ित दुकानदार सुधीर कुमार ने बताया कि आग लगने से दुकान के छत पर रखा साइकिल का सारा सामान जलकर राख हो गया और हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं