सुपौल। रमजान के अलविदा जुमा के मौके पर शुक्रवार को जिले की विभिन्न मस्जिदों में रोजेदारों ने नमाज अदा की। नमाज अदा करने के लिए नमाजी सबेसे से मस्जिदों पहुंचने लगे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों के जुटने के कारण मस्जिद कमेटियों द्वारा वजू के पानी और ध्वनि विस्तारक यंत्रों की विशेष व्यवस्था की गई थी। नमाज के बाद जकात और फितरा मांगने वालों की भीड़ मस्जिदों के पास देखी गई।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने दिवंगत परिजनों के नाम पर गरीबों के लिए इफ्तार और भोजन की व्यवस्था की। शहर की जामा मस्जिद, गोदाम मस्जिद, बालू टोला मस्जिद सहित कई मस्जिदों में नमाज अदा की गई। अलविदा जुमा को लेकर मुस्लिम मोहल्लों में सुबह से ही चहल-पहल बनी रही, खासकर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया।
कोई टिप्पणी नहीं