Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : अलविदा जुमा पर वक्फ संशोधन विधेयक का किया शांतिपूर्ण विरोध

 


सुपौल। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर शुक्रवार को राघोपुर प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काला पट्टी बांधकर केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का विरोध किया।

इस दौरान फिरदौस जामा मस्जिद सिमराही और गनपतगंज बाजार में मुस्लिम समाज के लोगों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर सरकार से इस विधेयक को वापस लेने की मांग की। वक्ताओं ने इसे मुसलमानों की धार्मिक संपत्तियों पर हस्तक्षेप का प्रयास बताते हुए कहा कि इस विधेयक के जरिए मस्जिदों, ईदगाहों, मदरसों, दरगाहों, खानकाहों और कब्रिस्तानों को छीने जाने की साजिश की जा रही है।

प्रदर्शनकारियों ने जोर देकर कहा कि वक्फ संपत्तियां समाज और सार्वजनिक हित के लिए हैं, जिन्हें दानदाता ने शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबों और विधवाओं के कल्याण के लिए समर्पित किया था। इसलिए, इस संपत्ति का उपयोग दानकर्ता की मंशा के अनुरूप ही होना चाहिए। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विधेयक जल्द वापस नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं