सुपौल। मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग, श्रम संसाधन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गई।
इस बैठक में सुपौल जिले के प्रभारी जिलाधिकारी राशिद कलीम अंसारी सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। बैठक के दौरान विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और आगे की कार्ययोजनाओं पर चर्चा हुई।
मुख्य सचिव ने विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। बैठक में जनकल्याण से संबंधित मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई, जिससे विभिन्न योजनाओं के लाभ को आम जनता तक तेजी से पहुँचाया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं