सुपौल। बिहार दिवस एवं सुपौल जिला स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को गांधी मैदान में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और समाज सेवा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चार व्यक्तियों को 'गुड सेमेरिटन' सम्मान से नवाजा गया।
जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष, जिला सड़क सुरक्षा समिति कौशल कुमार एवं जिला परिवहन पदाधिकारी सह सचिव शशि शेखरम ने सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, भाजपा नेता विजय कुमार सिंह, पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद सिंह एवं पिपराखुर्द पंचायत के सरपंच शिव नंदन मुखिया को प्रशस्ति पत्र और 10,000 रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया।
इन समाजसेवियों ने जिले में हुई सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों की निस्वार्थ भाव से मदद की, उन्हें अस्पताल पहुंचाया और अन्य आवश्यक सहायता प्रदान की। इनके इस सराहनीय योगदान को मान्यता देते हुए अधिकारियों ने कहा कि समाज में जागरूकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने के लिए ऐसे प्रयास अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
सम्मानित व्यक्तियों ने जिला प्रशासन का आभार जताया और भविष्य में भी सड़क दुर्घटना पीड़ितों की सहायता करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिले के कई गणमान्य व्यक्ति एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं