Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या की योजना बना रहे छह अपराधी गिरफ्तार

सुपौल। त्रिवेणीगंज पुलिस ने अपराध नियंत्रण के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या की साजिश रच रहे छह अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से दो देशी पिस्टल, तीन देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया।

 एसपी शैशव यादव ने बताया कि 4 मार्च को सूचना मिली थी कि जिला के टॉप-10 अपराधियों में शामिल सुमन कुमार यादव (निवासी कुमियाही, थाना-त्रिवेणीगंज) अपने गिरोह के साथ मिलकर एक व्यक्ति की हत्या की योजना बना रहा है। सूचना का सत्यापन करने के बाद जिला पुलिस एवं एसटीएफ की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर सुमन कुमार यादव, राहुल कुमार (निवासी कड़हरवा), राहुल कुमार (निवासी कुपरिया वार्ड नंबर 13) को हिरासत में लिया। इनकी निशानदेही पर एक देशी पिस्टल, तीन देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया।

इसके बाद पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्य प्रवीण कुमार (निवासी हरिहरपट्टी वार्ड नंबर 05), नीतिश कुमार (निवासी कुमियाही वार्ड नंबर 11) और रूपेश कुमार (निवासी लक्ष्मीपुर) को भी गिरफ्तार कर लिया। प्रवीण कुमार के पास से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 मोबाइल और एक बाइक भी जब्त की है। अधिकारियों का मानना है कि इन मोबाइल फोन की जांच के जरिए अन्य अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है।

 इस कार्रवाई में एसडीपीओ त्रिवेणीगंज विपीन कुमार, थानाध्यक्ष त्रिवेणीगंज रामसेवक रावत, थानाध्यक्ष राघोपुर नवीन कुमार, प्रभारी डीआईयू सेल संजय यादव, अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, पुअनि रामबहादुर सिंह, एसओजी टीम और डीआईयू सेल के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

पुलिस ने सभी अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस बड़ी सफलता के बाद जिले में कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने सख्ती बरतने की बात कही है।

कोई टिप्पणी नहीं