सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों में बिहार दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने बिहार के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति को समर्पित कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
भपटियाही के बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय में इको क्लब के तहत भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता और बिहार के गौरवशाली गीतों की प्रस्तुति हुई। विद्यालय प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार ने छात्र-छात्राओं को बिहार के स्वर्णिम इतिहास और उसकी उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में शिक्षक वीरेंद्र कुमार, रामकृष्ण परमहंस, दिलीप कुमार, छाया कुमारी, संजीव कुमार, ललित कुमार, रामकृष्ण ठाकुर, ज्योति कुमारी, अविनाश कुमार, निशा कुमारी, दुर्गेश भंडारी, प्रिंस कुमार, रोशन कुमार सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
उच्च माध्यमिक विद्यालय सरायगढ़ में बिहार दिवस के अवसर पर शिक्षिका बबीता कुमारी के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में विद्यार्थियों ने जल-जीवन-हरियाली, बाल विवाह, दहेज प्रथा और नशा मुक्ति जैसे सामाजिक मुद्दों पर नारे लगाकर क्षेत्र में जागरूकता का संदेश दिया। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी से यह कार्यक्रम सफल रहा।
कोई टिप्पणी नहीं