सुपौल। सरकार की अति महत्वाकांक्षी अंतरजातीय विवाह योजना के तहत सुपौल जिले के जयकांत कुमार और मेघा रानी को एक लाख रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) प्रदान किया गया। सहायक निदेशक शशि कुमार और तकनीकी सहायक विवेक कुमार के द्वारा यह एफडी प्रमाण पत्र सौंपा गया। वर एवं वधु दोनों राघोपुर के निवासी हैं।
सहायक निदेशक शशि कुमार ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में आवेदन जमा करना होता है। इसके बाद संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से वर-वधु की स्थलीय जांच की जाती है। जांच पूरी होने के बाद जिलाधिकारी की स्वीकृति के उपरांत लाभार्थी को यह सहायता राशि प्रदान की जाती है।
योजना के तहत, विभागीय नियमों के अनुसार, यह राशि तीन वर्षों के लिए वधु के खाते में एफडी के रूप में जमा की जाती है। लाभार्थी तीन वर्षों के बाद ही इस जमा राशि को निकाल सकते हैं। सरकार की इस पहल का उद्देश्य अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहित करना और समाज में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है।
कोई टिप्पणी नहीं