Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जिले के प्रभारी मंत्री ने विशिष्ट शिक्षकों को सौंपे नियुक्ति पत्र



सुपौल। बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के तहत द्वितीय सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण एवं काउंसिलिंग पूर्ण करने वाले स्थानीय निकाय के शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम शनि‍वार को समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री एवं सुपौल जिला के प्रभारी मंत्री मदन सहनी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अलावा सांसद दिलेश्वर कामत, पिपरा विधायक रामविलास कामत, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, जिलाधिकारी कौशल कुमार, अपर समाहर्ता राशिद कलीम अंसारी, उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, आपदा प्रबंधन अपर समाहर्ता निशांत एवं डीआरडीए निदेशक सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

इस अवसर पर सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण एवं काउंसिलिंग पूर्ण करने वाले शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। समाहरणालय स्तर पर 96 प्रारंभिक शिक्षक, 03 माध्यमिक शिक्षक, 01 उच्चतर माध्यमिक शिक्षक, प्रखंड स्तर पर 878 प्रारंभिक शिक्षक, 07 माध्यमिक शिक्षक, 03 उच्चतर माध्यमिक शिक्षक को नियुक्ति पत्र दिया गया. 

मुख्य अतिथि मदन सहनी ने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा का स्तर सुधारने में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने शिक्षकों से अपेक्षा जताई कि वे अपनी नई जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ निभाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दें और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें।

कोई टिप्पणी नहीं