Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान, 86 हजार रुपये का वसूला जुर्माना


सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित खट्टर चौक पर पुलिस ने एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान दोपहिया वाहनों की गहन तलाशी ली गई और बिना हेलमेट व ड्राइविंग लाइसेंस के चलने वाले वाहन चालकों पर सख्ती बरती गई।

मुख्य मार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों को रोककर पुलिस ने हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी की डिक्की की जांच की। हालांकि, तलाशी के दौरान पुलिस को कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 86 हजार रुपये का जुर्माना वसूला।

वाहन जांच अभियान के कारण कई वाहन चालक, जो बिना हेलमेट के यात्रा कर रहे थे, शहर की तंग गलियों से बचकर निकलने की कोशिश करते नजर आए। पुलिस की इस कार्रवाई से बिना लाइसेंस और हेलमेट के निडर होकर चलने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।

थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इस तरह के सघन वाहन जांच अभियान लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण ट्रैफिक नियमों की अनदेखी, बिना लाइसेंस वाहन चलाना, हेलमेट न पहनना और रफ ड्राइविंग है। इन पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस अब नियमित रूप से ऐसे अभियान चलाएगी। इस दौरान वाहन जांच अभियान में सब-इंस्पेक्टर निधि गुप्ता, सब-इंस्पेक्टर मनीष कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं