Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, April 15

Pages

Classic Header

सुपौल टाइम्स

सुपौल टाइम्स

Breaking News
latest

प्रतापगंज : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को कराया गया गृह प्रवेश, 834 को स्वीकृति पत्र वितरित



सुपौल।  प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत राज्यस्तर पर लाभार्थियों को योजना की राशि का हस्तांतरण एवं पूर्ण किए गए आवासों का गृह प्रवेश समारोह बुधवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रतापगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर पूरे राज्य में एक साथ यह आयोजन किया गया, जिसमें आवास योजना से वंचित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए।

बीडीओ मिश्रा ने बताया कि प्रखंड की सभी नौ पंचायतों में पहले स्वीकृत 337 आवास योजना के लाभार्थियों ने अपने घरों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया था। इन लाभार्थियों को बुधवार को शुभ मुहूर्त में फीता काटकर गृह प्रवेश कराया गया। साथ ही, प्रखंड की 834 नए लाभार्थियों को सामूहिक रूप से स्वीकृति पत्र वितरित किए गए, जिससे वे जल्द ही अपने घरों का निर्माण शुरू कर सकें। आवास निर्माण के लिए लाभार्थियों को प्रथम किस्त की राशि चेक के माध्यम से हस्तांतरित की जा रही है।  

बीडीओ ने बताया कि सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति गृहविहीन न रहे। उन्होंने लाभार्थियों से अपील की कि वे 100 दिनों के भीतर आवास निर्माण कार्य पूरा करें। उन्होंने कहा कि सरकार इस योजना को पूरी तरह सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हर पात्र व्यक्ति तक इसे पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

इस मौके पर लाभार्थियों के साथ मुखिया रणजीत प्रसाद सिंह, अनिल कुमार यादव, कृष्ण प्रसाद मंडल, सुरेश दास, उप मुखिया रीता देवी, पूर्व मुखिया अनिल कुमार टीपू, वार्ड सदस्य विनोद ठाकुर, आवास पर्यवेक्षक समीर रंजन, कार्यपालक सहायक पुष्कर राज, लेखा सहायक जय प्रकाश कुमार, आवास सहायक ममता देवी, गुंजन कुमारी, संजीव कुमार, अर्जुन कुमार और शशांक कुमार सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।





कोई टिप्पणी नहीं