Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : ललितग्राम रेलवे स्टेशन के समीप 70 एकड़ भूमि अतिक्रमण मुक्त कर निर्माण कार्य की है योजना : मंत्री


सुपौल। ललितग्राम रेलवे स्टेशन के आसपास की 70 एकड़ भूमि को जल्द ही अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। इस भूमि पर रेल इंजन सहायक कारखाना अथवा वाशिंग पीठ के निर्माण की योजना है, जिससे अनुपयुक्त पड़ी भूमि का उपयोग किया जा सके। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए छातापुर के भाजपा विधायक और बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि छातापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता की मांग के अनुरूप उन्होंने 3 मार्च 2025 को भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध किया था। उन्होंने बताया कि ललितग्राम रेलवे स्टेशन, जो पूर्व रेल मंत्री स्व. ललित नारायण मिश्र के नाम पर स्थापित है, के समीप रेलवे की 70 एकड़ भूमि है। चूंकि इस भूमि का रेलवे से संबंधित किसी कार्य में उपयोग नहीं हो रहा था, धीरे-धीरे इसका अतिक्रमण शुरू हो गया था।

मंत्री श्री सिंह ने बताया कि उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया था कि इस भूमि पर रेल इंजन सहायक कारखाना अथवा वाशिंग पीठ का निर्माण कराया जाए, जिससे भूमि का उपयोग उचित तरीके से किया जा सके। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनके पत्र का उत्तर देते हुए इस मांग की विस्तृत जांच के लिए संबंधित निदेशालय को निर्देशित कर दिया है।

मंत्री ने विश्वास जताया कि जल्द ही ललितग्राम रेलवे स्टेशन के समीप उपलब्ध 70 एकड़ भूमि पर निर्माण कार्य प्रारंभ होगा और यह भूमि अतिक्रमणकारियों से मुक्त की जाएगी। बताया कि यह परियोजना न केवल स्थानीय रोजगार के अवसरों को बढ़ाएगी बल्कि रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास में भी सहायक होगी।

रेल मंत्री के आश्वासन पर मंत्री श्री सिंह समेत स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं गोपाल आचार्य, अप्पू सिंह, संजीत सिन्हा, मनीष सिंह, जीवछ सिंह, सुशील साह, आशीष देव, अर्चना मेहता, अनिल सिंह, राजीव रंजन, बबन मेहता, सुशील मेहता, पशुपति प्रसाद गुप्ता, सुमित कुमार साह, दिव्यांशु शेखर, बजरंग कुमार, पूजा देवी, साधना देवी, मंजू देवी, निखिल सौरभ झा, मुन्ना साह, आशीष कांत झा और आशीष सिंटू सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं