Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

एकल अभियान का 5 दिवसीय आचार्य अभ्यास वर्ग संपन्न



सुपौल। एकल अभियान के तहत किशनपुर और त्रिवेणीगंज संच के आचार्यों के लिए आयोजित 5 दिवसीय वार्षिक आचार्य अभ्यास वर्ग का समापन 13 मार्च 2025 को होली मिलन समारोह के साथ संपन्न हुआ। इस अभ्यास वर्ग का उद्घाटन 9 मार्च 2025 को एकल अभियान के जिला अध्यक्ष डॉ. राजा सिंह, जिला कोषाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार गुप्ता, पूर्व भाग अध्यक्ष डॉ. प्रभु दयाल साह, संघ के जिला प्रचारक राहुल राज देव एवं जिला सदस्य नलिन जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस 5 दिवसीय अभ्यास वर्ग में कुल 56 सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें प्राथमिक शिक्षा और पंचमुखी शिक्षा पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक दिन आचार्यों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, जो 13 मार्च को समाप्त हुई। समापन अवसर पर आचार्यों ने अबीर और फूलों के साथ होली मिलन समारोह आयोजित कर हर्षोल्लास व्यक्त किया।

डॉ. राजा सिंह ने बताया कि जिले में 270 विद्यालय संचालित हैं, जिनमें किशनपुर और त्रिवेणीगंज संच का प्रशिक्षण चल रहा है। एकल अभियान स्लम बस्तियों में विद्यालय संचालित कर निर्धन बच्चों को शिक्षित करने का कार्य करता है। पंचमुखी शिक्षा के अंतर्गत संस्कार शिक्षा, पर्यावरण शिक्षा, अक्षर ज्ञान, व्यवहारिक शिक्षा के माध्यम से बच्चों को सशक्त बनाया जा रहा है।

डॉ. प्रभु दयाल साह ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को उद्धृत करते हुए कहा कि यदि बच्चे विद्यालय तक नहीं पहुंच सकते, तो विद्यालय को उनके पास जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि एकल अभियान इस विचार को साकार कर रहा है। वहीं, नलिन जायसवाल ने कहा कि सुपौल के ग्रामीण क्षेत्रों से चुनी गई आचार्य बहनें शिक्षा से वंचित समाज के निचले तबके तक ज्ञान पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं।

इस अवसर पर जिला समिति सदस्य, संभाग अभियान प्रमुख अमोद कुमार, संभाग कार्यालय प्रमुख रोशन कुमार, उत्सव विभाग बिहार हरेराम यादव, जिला अभियान प्रमुख रंजीत कुमार, जिला कार्यालय प्रमुख ललन कुमार, जिला प्रशिक्षण प्रमुख नीलू कुमारी, संच प्रशिक्षक गौतम और दीपा राई समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं