Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर नगर पंचायत का 46 करोड़ 03 लाख का बजट पारित, विकास कार्यों पर रहेगा जोर


सुपौल। वीरपुर नगर पंचायत कार्यालय सभागार में मंगलवार को सामान्य बोर्ड की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने की, जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 46 करोड़ 03 लाख रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया।

मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने बताया कि इस वर्ष का बजट पिछले वर्ष की तुलना में 3 करोड़ अधिक है। बजट के अनुसार, 26.11% राशि नगर के गरीबों पर खर्च की जाएगी, जबकि 28 करोड़ 37 लाख रुपये विकास योजनाओं पर खर्च किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 43 करोड़ 80 लाख का बजट पारित किया गया था, जिसमें सरकार द्वारा 6 करोड़ 67 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई थी और उसमें से 5 करोड़ 85 लाख रुपये विकास कार्यों पर खर्च किए गए थे।

हालांकि पूर्व चेयरमैन तनवीर आलम और जाहिदा परवीन ने बजट का विरोध किया। उनका कहना था कि पिछले वर्ष भी बजट के अनुरूप कार्य नहीं हुए थे और इस बार भी यह केवल लॉलीपॉप देने जैसा है। उन्होंने स्टैंडिंग कमेटी के कुछ सदस्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें बजट की प्रक्रिया की सही जानकारी भी नहीं है।उपमुख्य पार्षद रीमा दास ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि इस बार के बजट में वृद्धि की गई है, जिससे नगर के विकास कार्यों में तेजी आएगी।

ईओ मयंक कुमार ने बताया कि यह बजट नगर को विकासात्मक रूप देने और आंतरिक व्यवस्थाओं को मजबूत करने की दिशा में पूरी तरह उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि होल्डिंग और व्यावसायिक टैक्स की वसूली पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, और इस वर्ष 60 लाख रुपये की वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

बैठक में ईओ मयंक कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी ज्योति कुमारी, अजय सिंह, कमल सिंह, रंजीत सिंह, आलोक कर्ण, बिनोद ठाकुर, श्याम मित्र, अजीत गुप्ता, तनवीर आलम, अनिल भुसकुलिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं