सुपौल। एसएसबी 45 बटालियन के पिपराही बीओपी के जवानों ने नाका ड्यूटी के दौरान बॉर्डर पिलर संख्या 217 के समीप और कोसी पूर्वी तटबंध के 13.45 और 14.10 किलोमीटर स्पर के बीच तस्करी के 75 किलोग्राम गांजा को जब्त किया। कागजी कार्रवाई के बाद जब्त गांजा को रतनपुर पुलिस को सौंप दिया गया। हालांकि, इस कार्रवाई में गांजा तस्कर नदी के रास्ते मौके से फरार होने में सफल रहे।
45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी पिपराही के जिम्मेवारी क्षेत्र में मिली सूचना के आधार पर गुरुवार तड़के करीब 03:30 बजे तीन व्यक्ति अपने सिर पर कुछ सामान के साथ कोसी नदी के रास्ते नेपाल से भारत की ओर आते हुए दिखाई दिए।
नाका दल ने उन व्यक्तियों के करीब आने का इंतजार किया, लेकिन तभी उनमें से एक ने जवानों को देख लिया और सामान फेंककर नदी में छलांग लगा दी। इसके बाद वे नेपाल की ओर भाग निकले। जांच के दौरान फेंकी गई बोरियों से 75 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद इसे रतनपुरा पुलिस को सौंप दिया गया। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक कपूर चंद एवं चार अन्य जवान शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं