सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी भीमनगर ने 19 मार्च को चेकपोस्ट ड्यूटी के दौरान दो नाबालिक लड़कियों को बाल विवाह के बंधन से मुक्त कराया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर चेकपोस्ट ड्यूटी के दौरान एसएसबी जवानों ने नेपाल जा रहे दो शादीशुदा जोड़ों को संदिग्ध पाकर रोककर पूछताछ की। पूछताछ के बाद यह पाया गया कि गज्जू कुमार (21 वर्ष), पुत्र शिव नारायण शर्मा, निवासी विष्णुपुर दौलत, वार्ड नं. 6, जिला सुपौल और पंकज कुमार (22 वर्ष), पुत्र शतरंज शाह, निवासी मारीच, गोपालपुर सीरी, जिला सुपौल, बिहार, 16 वर्षीय पूनम (काल्पनिक नाम) और 15 वर्षीय सीमा (काल्पनिक नाम) के साथ विवाह कर नेपाल जा रहे थे।
एसएसबी द्वारा मानव तस्कर रोधी इकाई की उपस्थिति में आवश्यक कार्रवाई की गई। नाबालिक लड़कियों को चाइल्ड हेल्पलाइन सुपौल को सौंप दिया गया, जबकि पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को थाना भीमनगर को सुपुर्द कर दिया गया।
इस दौरान एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक ज्ञानचंद एवं अन्य जवानों के साथ मानव तस्कर रोधी इकाई की उप निरीक्षक भावना एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं