सुपौल। बिहार के छपरा निवासी सविता महतो, जिन्होंने 4000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पूरी की है, सोमवार को निर्मली प्रखंड के मझारी पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड निवासी शुभम पारके भी मौजूद रहे। सविता महतो ने साइकिल से देशभर की यात्रा कर एक अद्भुत कीर्तिमान स्थापित किया है।
उनके आगमन पर एनएच-57 पर एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव कुमार सिंह के नेतृत्व में सीमा चौकी कुनौली के असिस्टेंट कमांडेंट जितेंद्र कुमार और उनकी टीम ने भव्य स्वागत किया। सविता महतो ने कई राज्यों का साइकिल से भ्रमण कर महिला सशक्तिकरण और 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान का संदेश जन-जन तक पहुंचाया।
सविता ने बताया कि यात्रा के दौरान जिस रास्ते से भी गुजरीं, उन्होंने लोगों को बेटियों की शिक्षा और उनके संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया। इस अभियान से लोग न केवल प्रेरित हुए, बल्कि हर जगह उनका गर्मजोशी से स्वागत भी किया गया।
उन्होंने एसएसबी 45वीं बटालियन का विशेष आभार व्यक्त किया और कहा कि इस यात्रा में उन्हें एसएसबी की ओर से हरसंभव सहयोग और प्रोत्साहन मिला, जिससे वे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होती रहीं। सविता महतो अब अपनी यात्रा को आगे बढ़ाते हुए मिजोरम की ओर प्रस्थान करेंगी, जहां वे अपने अभियान को जारी रखेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं