सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी न्योर के जवानों ने रविवार को भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 387 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद जब्त शराब और तस्कर को मद्य निषेध विभाग, झंझारपुर को सौंप दिया गया।
एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमा चौकी न्योर के सीमा स्तंभ संख्या 229/09 के पास मद्य निषेध मधुबनी पुलिस के साथ नाका ड्यूटी के दौरान जवानों ने एक व्यक्ति को संदिग्ध रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते देखा। संदेह होने पर जवानों ने उसे रोककर पूछताछ की। जांच के दौरान उसके पास से बोरे में छिपाकर रखी गई 387 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के सप्तरी जिले के राजबिराज थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर वार्ड नंबर 10 निवासी 50 वर्षीय कमल विश्वास के रूप में हुई है। इस कार्रवाई में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक किशोर कुमार और अन्य जवानों के साथ मद्य निषेध विभाग के सहायक उप निरीक्षक पंकज कुमार ठाकुर मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं