Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पुरुष नसबंदी कराने पर मिलेगा 3000 रुपये प्रोत्साहन राशि

  • मिशन परिवार विकास अभियान के तहत स्वास्थ्य मेला आयोजित


सुपौल। सिविल सर्जन डॉ. ललन कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को सदर अस्पताल में मिशन परिवार विकास अभियान के तहत परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह नोडल परिवार कल्याण डॉ. एएसपी सिन्हा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. मिन्‍नातुल्लाह, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक अभिषेक कुमार, सदर अस्पताल प्रबंधक अभिनव आनंद, परिवार कल्याण परामर्शी उजाला सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्‍ज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया।

परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेले में विभिन्न उपायों की जानकारी के लिए विशेष स्टॉल लगाए गए, जहां आमजनों को परिवार नियोजन से संबंधित विस्तृत परामर्श दिया गया। इस पहल का उद्देश्य जिले की कुल प्रजनन दर को कम करना और परिवार नियोजन के लक्ष्यों को प्राप्त करना है। अभियान के तहत 17 मार्च से 29 मार्च तक जिले के सभी प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रम एवं सेवाओं का आयोजन किया जाएगा।

अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एएसपी सिन्हा ने कहा कि प्रत्येक दंपत्ति को छोटे परिवार की योजना बनानी चाहिए, ताकि बच्चों की उचित देखभाल सुनिश्चित की जा सके। जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. मिन्‍नातुल्लाह ने बताया कि इस अभियान के तहत महिलाओं और पुरुषों के लिए विभिन्न परिवार नियोजन उपाय, जैसे महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, पीपीआईयूसीडी, कंडोम, इमरजेंसी पिल, अंतरा एवं छाया आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

जिला सामुदायिक उत्प्रेरक ने अभियान की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए बताया कि नव दंपतियों तक अस्थायी एवं स्थायी परिवार नियोजन उपायों की जानकारी पहुंचाई जाएगी, ताकि बच्चों के जन्म में उचित अंतर रखा जा सके। उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी कराने पर लाभार्थी को 3000 रुपये एवं उत्प्रेरक को 400 रुपये, गर्भपात उपरांत महिला बंध्याकरण पर लाभार्थी को 2000 रुपये एवं उत्प्रेरक को 300 रुपये, जबकि प्रसव पश्चात महिला बंध्याकरण पर लाभार्थी को 3000 रुपये एवं उत्प्रेरक को 400 रुपये की क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जाएगी।

अभियान के दौरान जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इच्छुक लाभार्थी अपने गांव की आशा या एएनएम दीदी से संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर अभिनव झा, शशिकांत दास, चंदन कुमार, राजेश कुमार, मुनेश्वर झा एवं सदर अस्पताल के सभी कर्मी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं