Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

युवा कांग्रेस की पदयात्रा 28 मार्च को, रोजगार और पलायन के मुद्दे पर दिया जा रहा जोर


सुपौल। बिहार में बढ़ते रोजगार संकट और पलायन की समस्या को लेकर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ ने गांधी आश्रम, चंपारण से प्रदेशव्यापी पदयात्रा की शुरुआत की है। इस यात्रा का नेतृत्व युवा नेता कन्हैया कुमार कर रहे हैं। इसी कड़ी में यह पदयात्रा 28 मार्च 2025 को सुपौल जिले से गुजरेगी।

यात्रा की शुरुआत सुबह 8:30 बजे डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा महाविद्यालय से ध्वज को सलामी देकर की जाएगी। पदयात्रा सुपौल के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए पात्रा चौक के समीप समाप्त होगी। इसके बाद दोपहर 1:00 बजे विलियम्स उच्च विद्यालय में युवा नेता डॉक्टर कन्हैया कुमार की प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर जिले के सभी छात्र, नौजवान, बेरोजगार, माताएं और बहनें आमंत्रित हैं, ताकि वे बड़ी संख्या में शामिल होकर इस जन जागरण अभियान को सफल बना सकें।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रोफेसर विमल कुमार यादव, जिला अध्यक्ष, ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार संस्थागत रूप ले चुका है, जहां बिना रिश्वत के कोई भी काम नहीं हो सकता। लेकिन इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सिर्फ रोजगार सृजन और सरकारी नौकरियों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि जब तक बिहार में उद्योग-धंधे स्थापित नहीं होंगे और रोजगार के अवसर नहीं बढ़ेंगे, तब तक पलायन रुकना असंभव है।

इस प्रेस वार्ता में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष इंजीनियर चुनचुन कुमार और अमरदीप कुमार सहित कई नेताओं ने भी अपने विचार रखे। बिहार में रोजगार और पलायन के मुद्दे पर जन जागरूकता बढ़ाने के लिए यह यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है। कांग्रेस पार्टी ने जनता के हित को सर्वोपरि बताते हुए इस अभियान को पूरे बिहार में विस्तारित करने की बात कही है।

कोई टिप्पणी नहीं