सुपौल। एनएच 27 पर रविवार को सरायगढ़ पंचायत के चिकनी गांव के पास एक व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान बलुवा बाजार थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत के वार्ड एक निवासी 55 वर्षीय मो. मुस्तफा के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मो. मुस्तफा अपनी बाइक से जमीन खरीद-बिक्री के कार्य को लेकर निर्मली जा रहे थे। चिकनी गांव के पास अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिससे उन्होंने अपनी बाइक रोकी और नीचे उतरते ही उनकी मृत्यु हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, बाइक पर एक महिला भी सवार थी, जो मो. मुस्तफा की मौत के बाद मौके से फरार हो गई। इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
भपटियाही थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पुष्टि की है कि मो. मुस्तफा बीमार चल रहे थे, जिससे उनकी अचानक मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना अध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में चर्चा का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं