सुपौल। एनएच-27 पर भपटियाही थाना क्षेत्र के पिपराखुर्द चौक के पास सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया गया, जहां से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के बथनाहा गांव के वार्ड 12 निवासी विमलकांत मंडल अपनी बाइक से फुलपरास से सिमराही जा रहे थे। इसी दौरान पिपरा खुर्द चौक के कट के पास पिपरा खुर्द पंचायत के नारायणपुर गांव के वार्ड 4 निवासी रामदेव पासवान और शंभू पासवान अपनी बाइक से भपटियाही बाजार आ रहे थे। दोनों बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे तीनों सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही पहुंचाया, जहां डॉक्टर मोहसिन रजा ने उनका प्राथमिक उपचार किया। गंभीर रूप से घायल रामदेव पासवान और शंभू पासवान को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया।
घटना में दोनों बाइकों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। हादसे की सूचना मिलते ही भपटियाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि हादसा किसकी लापरवाही से हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं