सुपौल। एनएच 27 पर सोमवार को चिकनी गांव के पास प्रतापगंज से निर्मली जा रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी पलटने से उसमें सवार 9 लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापगंज थाना क्षेत्र के टेकुना गांव के वार्ड नंबर 10 निवासी कलानंद मिश्र अपने परिजनों के साथ स्कॉर्पियो में सवार होकर निर्मली स्थित अपने संबंधी के घर जा रहे थे। चिकनी गांव के पास स्कॉर्पियो की गति तेज होने के कारण एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में कलानंद मिश्र, अर्चना मिश्रा, वंदना मिश्रा, श्रीजा मिश्रा, युबीन मिश्रा, दिव्यांश झा, आदित्य झा, अमित मिश्रा और दीपेश झा घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर मयंक रंजन ने उनका इलाज किया।
हादसे में स्कॉर्पियो गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि चालक बालकृष्ण शर्मा बाल-बाल बच गए। घटना की जानकारी मिलते ही भपटियाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं