सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा 26 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर नियुक्त अनुवादक उत्साहित नजर आए।
गौरतलब है कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चयनित इन अनुवादकों की विभिन्न सरकारी कार्यालयों में पदस्थापना की गई है। इस कार्यक्रम में एडीएम रशीद कलीम अंसारी, सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण अनुराग कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं