Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : पंचायत सचिव संघ की जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन, 25 मार्च को प्रदर्शन का किया ऐलान



सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में रविवार को बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बद्री प्रसाद विमल ने की। इस बैठक में राज्य संघ के आह्वान पर 9 सूत्री मांगों के समर्थन में आगामी 25 मार्च को पंचायत सचिवों द्वारा जिला समाहरणालय तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।

जिला अध्यक्ष बद्री प्रसाद विमल ने बताया कि सुपौल जिले के सभी पंचायत सचिव 25 मार्च को दोपहर 12:30 बजे गांधी मैदान, सुपौल से जिला समाहरणालय तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे और जिलाधिकारी को अपनी 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे। 

उनकी प्रमुख मांगों में पंचायत सचिव के स्थानांतरण एवं पदस्थापन के लिए नियमावली बनाई जाए। ग्रेड पे 2000 से बढ़ाकर 2800 किया जाए। सेवा संपुष्टि अभियान चलाकर पंचायत सचिवों की सेवा संपुष्टि की जाए। यात्रा भत्ता 2000 रुपये और परिवहन भत्ता दिया जाए। बकाया वेतन एवं सेवानिवृत्ति लाभ का भुगतान 31 मार्च तक किया जाए। कार्यरत, सेवानिवृत्त एवं मृत पंचायत सचिवों को एसीपी एवं एमएसीपी का लाभ तुरंत दिया जाए। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति की उम्र सीमा 55 वर्ष से समाप्त की जाए। पंचायत सचिवों को आवासन में सुरक्षा की गारंटी दी जाए।  पंचायत सचिवों को अभिकर्ता कार्य से मुक्त किया जाए शामिल हैं

बैठक में सभी पंचायत सचिवों से राजव्यापी प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष बद्री प्रसाद विमल के साथ उपेंद्र पासवान, सुभाष मनी, सिकंदर प्रसाद यादव, जयकुमार यादव, संगम कुमारी, काजल कुमारी, पूजा कुमारी, प्रीति कुमारी, शुभम कुमार, मनीष कुमार, नरेश कुमार, सनोज कुमार गुप्ता, अर्जुन कुमार, यशवंत कुमार, नीरज कुमार, रवि शंकर कुमार, कुंदन कुमार, लक्ष्मी कुमार, जितेंद्र कुमार, अमन कुमार, मकसूद आलम, ऋषि रंजन, सुभाष कुमार, लालमोहन कुमार, संतोष कुमार, मनीष कुमार, गुड्डू कुमार, ज्ञानचंद कुमार सहित जिले के 11 प्रखंडों से पंचायत सचिवों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं