सुपौल। छातापुर प्रखंड में पीएम आवास योजना के तहत योग्य परिवारों के आवास प्लस टू जीरो हेतु चल रहा सर्वेक्षण कार्य अंतिम चरण में है। फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू हुआ यह सर्वेक्षण 31 मार्च को समाप्त हो जाएगा। हालांकि, सर्वेक्षण कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों की उदासीनता के कारण कई पंचायतों में निर्धारित लक्ष्य से काफी कम परिवारों का सर्वे हुआ है, जिससे बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता ने नाराजगी जताई है।
प्रखंड कार्यालय के अनुसार, जिन आवास सहायकों और सर्वेक्षण कर्मियों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है, उनसे 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है। साथ ही, शेष पांच दिनों में कैंप मोड में योग्य परिवारों का सर्वेक्षण कर लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है।
बुधवार को बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता ने चरणें, जीवछपुर और डहरिया समेत विभिन्न पंचायतों का दौरा कर सर्वेक्षण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कई परिवारों से मिलकर उन्हें रिश्वत दिए बिना अपना नाम सर्वे सूची में दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया। बीडीओ ने आवास सहायकों और अन्य कर्मियों को कड़े शब्दों में भ्रष्टाचार से दूर रहने की चेतावनी दी।
बीडीओ ने बताया कि रामपुर, लक्ष्मीपुर और लालगंज पंचायतों में सर्वेक्षण कार्य की प्रगति बेहद धीमी है। इन पंचायतों में कार्यरत सर्वेक्षण कर्मियों से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है। वहीं, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के सर्वेक्षण में सुस्ती बरतने वाले पांच कर्मियों से भी स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
प्रखंड स्तर पर अब तक सामान्य वर्ग के 19,226 परिवारों और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के 6,491 परिवारों का सर्वेक्षण पूरा किया जा चुका है। प्रशासन ने बची हुई अवधि में तेजी लाने और निर्धारित समयसीमा के भीतर सर्वेक्षण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं