सुपौल। रेफरल अस्पताल राघोपुर परिसर में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान महिलाओं के हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, वजन, यूरिन एल्ब्यूमिन और ब्लड ग्रुप की जांच की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दीपनारायण राम ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान अत्यधिक या कम वजन, उच्च रक्तचाप, मधुमेह एवं खून की कमी से होने वाली जटिलताओं की पहचान कर उचित सलाह एवं इलाज दिया गया। जिन महिलाओं में खून की कमी पाई गई, उन्हें आयरन की गोली और पौष्टिक आहार की जानकारी दी गई
अभियान के तहत रेफरल अस्पताल राघोपुर में 165, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गणपतगंज में 32 और करजाईन अस्पताल में 35 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। बीएचएम नोमान अहमद ने बताया कि इस अभियान के दौरान महिलाओं को आवश्यक दवाएं, नाश्ता और पानी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।
अभियान को सफल बनाने में आशा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को समय पर स्वास्थ्य केंद्र भेजने में मदद की। इस अवसर पर डॉ. शकिउल रहमान, डॉ. मीनू गुप्ता, राजेश पांडेय, एएनएम सुषमा भारती, ज्योति, रानी, संगीता सहित कई स्वास्थ्यकर्मी और आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं