सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही थाना क्षेत्र के लौकहा पंचायत के वार्ड नंबर 06 में पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 20 किलो गांजा बरामद किया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में गेहूं के खेत से प्लास्टिक के बोरे में रखा गांजा जब्त किया गया।
भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि इस मामले में अज्ञात गांजा तस्कर के विरुद्ध भपटियाही थाना कांड संख्या 66/25 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह गांजा किसके द्वारा रखा गया था और इसकी तस्करी कहां की जा रही थी। पुलिस और एसएसबी की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं