सुपौल। बिहार दिवस 2025 के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के संबंधित पदाधिकारियों ने भाग लिया और कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक के दौरान बिहार दिवस कार्यक्रम स्थल पर लगाए जाने वाले स्टॉल और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता राशिद कलीम अंसारी, उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, बन्दोबस्त पदाधिकारी विनय कुमार साह, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्रीति कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी संदीप कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा, कला संस्कृति पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं