सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी कुनौली के जवानों ने भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 2 लाख रुपये के प्रतिबंधित सामान के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया।
45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि सीमा स्तंभ संख्या 223 के पास नाका ड्यूटी के दौरान जवानों ने कुछ महिलाओं को सिर पर बोरे में सामान लेकर नेपाल की ओर जाते देखा। रोकने की कोशिश के दौरान अन्य महिलाएं सामान फेंककर भाग निकलीं, जबकि एक महिला को जवानों ने पकड़ लिया।
पूछताछ में गिरफ्तार महिला ने अपना नाम रंभा यादव (पति अशोक यादव), राजबिराज, जिला-सप्तरी (नेपाल) बताया। जांच के बाद उसके पास से कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद हुए। जब्त सामग्री को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एलसीएस कुनौली को सौंप दिया गया।इस कार्रवाई में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक धीरेंद्र सिंह सहित अन्य जवान मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं