सुपौल। भारत-नेपाल सीमा पर नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसबी 45वीं वाहिनी की सीमा चौकी शैलेशपुर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 किलोग्राम गांजा बरामद किया।
एसएसबी 45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात बॉर्डर पिलर नंबर 206/4 के समीप नाका ड्यूटी लगाई गई थी। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति नेपाल से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। एसएसबी जवानों को देखते ही वह व्यक्ति घबरा गया और अपना सामान छोड़ नेपाल की ओर फरार हो गया।
जांच के दौरान बैग से 1 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसे विधिवत कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद थाना वीरपुर को सुपुर्द कर दिया गया। इस अभियान को एसएसबी उप निरीक्षक अनिल एवं तीन अन्य जवानों की टीम ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
एसएसबी की इस कार्रवाई से सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है। सुरक्षा बलों ने तस्करों पर सख्ती बरतने और सीमाई इलाकों में सतर्कता बढ़ाने की बात कही है।
कोई टिप्पणी नहीं