सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के पंचमुखी चौक स्थित एक आवासीय घर में छापेमारी कर 7 लीटर 125 ग्राम अंग्रेजी शराब बरामद की। इस दौरान एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पूर्व में शराब कांडों में आरोपितों के घर तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने वार्ड नंबर 18 निवासी पवन कुमार के घर छापेमारी की। तलाशी के दौरान एक कमरे में कार्टन में छिपाकर रखी गई 19 बोतल (375 एमएल) रॉयल स्टेज ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, तस्कर ने इस शराब को होली के मौके पर बेचने के लिए संग्रहित किया था।
बताया कि गिरफ्तार तस्कर पहले भी शराब तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब की आपूर्ति कहां से हो रही थी और इसे आगे कहां बेचा जाना था।
बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी का धंधा बदस्तूर जारी है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन अवैध कारोबार करने वाले नित नए तरीके अपना रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा ताकि इस पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं