सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के गणपतगंज बाजार स्थित नरसिंह मंदिर परिसर में सोमवार की रात 19वां फाल्गुन महोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कटिहार, मधुबनी, विराटनगर, सिल्लीगुड़ी सहित विभिन्न स्थानों के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। जागरण के दौरान श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों पर झूमते हुए फूलों की होली खेली।
महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह 8 बजे राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी, गणपतगंज से भव्य कलश यात्रा सह निशान यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष भी महोत्सव में बिहार के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
मंदिर के मुख्य पुजारी विनय झा ने बताया कि वर्षों से नरसिंह बाबा के इस परिसर में फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर बाबा के दरबार में आता है, उसकी इच्छाएं पूरी होती हैं। महोत्सव के समापन के उपरांत गुरुवार को महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं