Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

तेज रफ्तार बस की टक्कर से 18 वर्षीय युवक की मौत, गांव में पसरा मातम



सुपौल। सदर थाना क्षेत्र के परसरमा-लौकहा पथ पर शनिवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान परसरमा परसौनी पंचायत वार्ड नंबर 15 निवासी कालीचरण महतो के पुत्र प्रीतम कुमार के रूप में हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रीतम शनिवार दोपहर करीब 12:15 बजे अपनी बाइक से परसरमा चौक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह परसौनी के हनुमान मंदिर से पश्चिम राम टोला के पास पहुंचा, तभी सिंहेश्वर से बकौर जा रही तेज रफ्तार बस (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 11 डी 8964) ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में प्रीतम गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना परिजनों को दी और घायल युवक को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। हालत बिगड़ने पर उसे सुपौल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।

ग्रामीणों के अनुसार प्रीतम पूर्णिया में रहकर पढ़ाई कर रहा था और हाल ही में इंटरमीडिएट की परीक्षा द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण की थी। दो भाइयों में छोटा प्रीतम परिवार की उम्मीदों का केंद्र था। शुक्रवार को ही वह अपने माता-पिता से मिलने घर आया था, लेकिन किसी को क्या पता था कि यह उसकी आखिरी यात्रा होगी।

मृतक के पिता कालीचरण महतो ने सदर थाना में आवेदन देकर बस चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि बस चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं