सुपौल। समाहरणालय स्थित डिग्री महाविद्यालय के सामने वाम दलों द्वारा 17 सूत्री मांगों के समर्थन में एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की।
धरना प्रदर्शन के दौरान भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला सचिव नीतू सिंह यादव, बिहार राज्य किसान सभा के जिला सचिव मुखिया राजेश कुमार, कामरेड रघुनंदन पासवान, निजामुद्दीन, सरवन यादव, सदानंद राम, पूर्व जिला मंत्री भोला यादव, राजेंद्र यादव, लोकल सचिव (छातापुर) सुरेश चौपाल, अधिवक्ता भोला यादव (निर्मली), युवा नेता प्रेषक कुमार, मजदूर नेता संतोष ठाकुर, विकलांग संघ के अध्यक्ष विखंडन यादव, महिला नेत्री विनीता जी, विनोद कुमार और अरुण कुमार सहित कई अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे।
इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने अपनी बात रखते हुए जनता से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधान को लेकर विस्तार से चर्चा की। धरना प्रदर्शन के उपरांत प्रतिनिधि मंडल के साथियों ने जिला पदाधिकारी से मुलाकात कर 17 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।
जिला पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि सभी मांगों को उचित स्तर पर सरकार तक पहुंचाया जाएगा और जिला स्तरीय समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान नेता मुखिया राजेश कुमार ने की। इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं