सुपौल। भारत-नेपाल सीमा पर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी सतना और बिहार पुलिस ने संयुक्त रूप से 1230 बोतल नेपाली शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य तस्कर फरार हो गए।
एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सीमा स्तंभ संख्या 203/1 के पास नाका ड्यूटी के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्ति नेपाल से छुपावदार रास्ते का इस्तेमाल कर भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। जवानों को देखते ही उनमें से दो तस्कर बोरे में रखा सामान छोड़कर नेपाल की ओर फरार हो गए, जबकि एक को पकड़ लिया गया।
जब्त शराब में ब्रिक्स ब्रांड की 600 बोतल और उमंग ब्रांड की 630 बोतलें शामिल थीं। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सुरेंद्र यादव (निवासी- फतेहपुर, वार्ड नंबर 01) के रूप में हुई है। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब्त शराब और तस्कर को थाना वीरपुर, सुपौल को सौंप दिया गया।
इस कार्रवाई में एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक धीरज सिंह, अन्य जवानों तथा बिहार पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक शैलेश यादव की अहम भूमिका रही। एसएसबी और बिहार पुलिस के इस अभियान से सीमा क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने की उम्मीद जताई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं