सुपौल। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा चयनित TRE-3.0 के 1208 विद्यालय अध्यापकों को आज औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। यह भव्य समारोह नगर भवन सुपौल एवं मध्य विद्यालय बलवा पुनर्वास में आयोजित किया गया।
इस नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में कक्षा 1 से 5 के 503, कक्षा 6 से 8 के 293, कक्षा 9 से 10 के 249 तथा कक्षा 11 से 12 के 163 शिक्षकों को उनकी नियुक्ति की स्वीकृति प्रदान की गई।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस अधीक्षक शैशव यादव, बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, नगर परिषद् अध्यक्ष, नगर पंचायत निर्मली अध्यक्ष, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (पीएम पोषण योजना) सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने नव चयनित शिक्षकों को शुभकामनाएँ दीं और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में उनके योगदान की अपेक्षा जताई। यह नियुक्ति सुपौल जिले के शैक्षिक विकास में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं