Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : भीषण अग्निकांड में 11 परिवारों के 28 घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति खाक


सुपौल। जिले के प्रतापगंज प्रखंड के सुरजापुर पंचायत अंतर्गत परसाबिरबल गांव में मंगलवार शाम भयावह अग्निकांड में 11 परिवारों के 28 घर जलकर राख हो गए। इस हादसे में करीब 15 से 20 लाख रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई, जबकि तीन लाख इक्कीस हजार रुपये नगद और 10 बकरियां भी जलकर मर गईं।

घटना के समय मो. तस्लीम के घर इफ्तार की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी ने अचानक आग पकड़ ली और कुछ ही देर में पूरी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया। पछिया हवा के कारण आग इतनी तेजी से फैली कि लोग कुछ भी बचाने में नाकाम रहे।

मुखिया महानंद पासवान को आग की सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत प्रतापगंज थाना व अन्य नजदीकी दमकल केंद्रों को सूचित किया। लेकिन जब तक दमकल मौके पर पहुंचती, तब तक पूरा इलाका धधक रहा था। आग को काबू में करने के लिए वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय से बड़ी दमकल बुलानी पड़ी।

अग्निकांड में कई परिवारों की जीवनभर की कमाई स्वाहा हो गई। मो. फजील के घर में रमजान के बाद होने वाली शादी के लिए रखे दो लाख रुपये भी जलकर राख हो गए।

आग लगने की सूचना मिलते ही बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र, सीओ आशु रंजन, कर्मचारी राहुल कुमार, पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव और मुखिया महानंदा पासवान मौके पर पहुंचे। मुखिया महानंद पासवान ने रात से ही पीड़ितों को भोजन की सुविधा दिलाई।

सीओ आशु रंजन ने पीड़ित परिवारों को प्लास्टिक तिरपाल उपलब्ध कराया। इस घटना में पीड़ितों के घर, नगद रुपए और जीवन भर की मेहनत जलकर राख हो गई। वे अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। प्रशासन ने जल्द से जल्द उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया है, लेकिन तत्काल राहत के लिए और मदद की जरूरत बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं