Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : आग लगने से घर जलकर राख, 10 बकरियों की मौत


सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के थलहा गढ़िया उत्तर पंचायत के कठखोलवा वार्ड नंबर 1 में मंगलवार की रात भीषण अग्निकांड में एक घर जलकर राख हो गया। यह घटना चूल्हे की चिंगारी से लगी आग के कारण हुई। पीड़ित गृहस्वामी बबलू मंडल ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद परिवार के साथ सो रहे थे। देर रात करीब एक बजे अचानक नींद खुली तो देखा कि घर में आग लगी हुई है। उन्होंने तुरंत परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला। शोर सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे और बाल्टियों व मोटर पंप की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी और पूरा घर जलकर राख हो गया।

इस हादसे में 10 बकरियों की जलकर मौत हो गई, जबकि घर में रखा सारा सामान, कपड़े, 35 हजार रुपए के चांदी के जेवरात समेत अन्य जरूरी वस्तुएं खाक हो गईं। पीड़ित ने बताया कि इस दुर्घटना में करीब 3 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया। मामले को लेकर सीओ प्रियंका सिंह ने बताया कि पीड़ित को आवेदन देने के लिए कहा गया है। आवेदन मिलते ही सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं