सुपौल। एनएच 106 के पश्चिमी भाग में निर्माणाधीन नाला कार्य में संवेदक द्वारा बरती जा रही लापरवाही लोगों के लिए भारी पड़ रही है। सिमराही पेट्रोल पंप के पास बजरंगबली मंदिर के समीप एफसीआई गोदाम की ओर जाने वाली सड़क पर अधूरे नाला निर्माण के कारण एक बड़ा गड्ढा बना हुआ था, जिसमें मंगलवार की सुबह एफसीआई गोदाम की ओर जा रही एक कार फंस गई। कार का एक चक्का गड्ढे में फंस जाने के कारण कई घंटे तक यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों, जिनमें पार्षद प्रतिनिधि रिंकू भगत, निर्मल स्वर्णकार, मंजीत स्वर्णकार, राजाराम सिंह, संजय महतो, द्रविड़ कुमार, बिट्टू महतो, प्रमोद गुप्ता, संजय स्वर्णकार, मधु महतो, संतोष स्वर्णकार, गुड्डू दास आदि शामिल थे, ने संवेदक की लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि नाला निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिए जाने के कारण सड़क किनारे कई गड्ढे बन गए हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। कई बार लोग इन गड्ढों में गिरकर घायल हो चुके हैं, लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा संवेदक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि नाले का निर्माण भी घटिया सामग्री से किया जा रहा है, जिससे कई वाहन नाले पर चढ़ते ही धंसकर फंस जाते हैं। इसके कारण वाहन मालिकों को अपनी जेब से पैसे खर्च कर क्रेन या जेसीबी मंगवानी पड़ती है।
लोगों ने जिलाधिकारी सुपौल से मांग की है कि संवेदक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और सभी गड्ढों को तुरंत भरा जाए ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इस संबंध में एनएचएआई के सहायक अभियंता ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर संवेदक को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द सभी गड्ढों की भराई सुनिश्चित की जाए और लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।
कोई टिप्पणी नहीं