सुपौल। रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के समदा और चांदनी चौक के बीच एनएच 106 पर शनिवार को एक बाइक ने 4 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बच्चे को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल वीरपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान साहेवान वार्ड 6 निवासी जितेंद्र मुखिया के पुत्र गोविंद कुमार के रूप में हुई।
घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर शनिवार शाम करीब 7 बजे आगजनी कर एनएच 106 को जाम कर दिया और उचित मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही डीएसपी वीरपुर सुरेंद्र कुमार, रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह, भीमनगर थाना पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। प्रशासन के समझाने के बाद करीब 8:30 बजे जाम हटाया गया और यातायात बहाल हुआ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया, जहां से रविवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि जितेंद्र मुखिया का एकमात्र पुत्र गोविंद था, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
परिजनों के अनुसार, तेज रफ्तार बाइक ने बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बाइक चालक फरार हो गया, जबकि उसकी बाइक मृतक के परिजनों के पास सुरक्षित रखी गई है।
डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं