Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : अनूपलाल यादव महाविद्यालय में सेकंड सेमेस्टर नामांकन शुरू, 10 मार्च तक अंतिम तिथि


सुपौल। अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज में फर्स्ट सेमेस्टर (1st Sem) CBCS 2024-2028 की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राओं के लिए सेकंड सेमेस्टर (2nd Sem) में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।

महाविद्यालय प्रशासन ने सभी योग्य छात्रों से अपील की है कि वे समय सीमा के भीतर अपना नामांकन सुनिश्चित करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। नामांकन की प्रारंभ तिथि: 01 मार्च 2025, अंतिम तिथि: 10 मार्च 2025 है।

 महाविद्यालय प्रशासन की अपील महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार समय सीमा के भीतर नामांकन नहीं कराने वाले छात्रों को आगे असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। प्रशासन ने छात्रों से आवश्यक दस्तावेजों के साथ नामांकन प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है।

नामांकन के लिये फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा का एडमिट कार्ड या अंकपत्र, आधार कार्ड की प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो, अन्य आवश्यक दस्तावेज (यदि मांगे जाएं) शामिल है। बताया गया कि अधिक जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं महाविद्यालय के प्रशासनिक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं