Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : विद्युत राजस्व वसूली को लेकरहुई विशेष बैठक, 1 करोड़ रुपये संग्रह का रखा लक्ष्य



सुपौल। निर्मली अनुमंडल मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में सोमवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मियों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिजली बिल की बकाया वसूली और राजस्व वृद्धि (रेवेन्यू जेनरेशन) को लेकर चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए निर्मली एईई पिंटू कुमार ने बताया कि निर्मली अनुमंडल के अंतर्गत निर्मली और मरौना प्रखंड क्षेत्र में इस माह एक करोड़ रुपये की बिजली बिल वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी एमआरसी और सुपरवाइजर उपभोक्ताओं तक पहुंचकर बकाया राशि जमा करवाने का प्रयास करेंगे। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि बिजली बिल के भुगतान में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और क्षमता से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे जाएंगे।

बैठक में फरवरी माह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एमआरसी कर्मियों को विद्युत विभाग राघोपुर के कार्यपालक अभियंता आलोक कुमार रंजन द्वारा सम्मानित किया गया। इस बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारी उष्मन अंसारी, निर्मली और मरौना के जेई, एमआरसी सहित दर्जनों कर्मचारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं