Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वैश्य समाज की बैठक में 09 मार्च को आयोजित रैली की सफलता पर हुई चर्चा



सुपौल। बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के बलुआ बाजार निवासी दीपू दत्ता के आवास पर रविवार को वैश्य समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता राजकुमार साह ने की, जिसमें समाज के दर्जनों लोग उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 09 मार्च को बलुआ बाजार स्थित वार्ड नंबर 07 के क्रिकेट मैदान में प्रस्तावित वैश्य अधिकार रैली की सफलता सुनिश्चित करना और इसकी रूपरेखा तैयार करना था।

राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश प्रधान महासचिव दीपक साह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह रैली वैश्य समाज के अधिकारों को लेकर आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि विगत कई दशकों से किसी भी राजनीतिक दल ने विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज को उचित भागीदारी नहीं दी है, जिससे समाज में नाराजगी व्याप्त है। दीपक साह ने स्पष्ट किया कि अगर आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में किसी भी दल द्वारा वैश्य समाज को टिकट नहीं दिया जाता, तो समाज अपने बलबूते पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेगा।

उन्होंने बताया कि छातापुर विधानसभा क्षेत्र में वैश्य समाज की संख्या सबसे अधिक है, फिर भी अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने उन्हें टिकट नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज अब उपेक्षा को सहन नहीं करेगा और बंधुआ मजदूर की तरह वोट देने की परंपरा को समाप्त करेगा। इस दौरान उन्होंने 09 मार्च को आयोजित रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।

बैठक में मुख्य संरक्षक सुरेश पोद्दार, प्रधान महासचिव दीपू दत्ता, उपाध्यक्ष रंजीत ठाकुर, युवा अध्यक्ष सावन साह, प्रकाश दास, रमेश पोद्दार, मुकेश ठाकुर, अजीत साह, श्याम दास, संतोष साह, जीवन गुप्ता, राजीव पोद्दार, पिंटू साह, रौशन साह, बंटी साह, सौरव कुमार, अजय साह, लक्ष्मण साह समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं