Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

ईद के दिन 08:00 बजे अदा की जाएगी पहली जमात की नमाज

  • ईदगाह कमेटी की बैठक संपन्न, नई कमेटी गठित


सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित नुरानी मस्जिद में रविवार को मस्जिद शूरा ईदगाह की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ईदगाह कमेटी के सभी सदस्य, शहर की सभी मस्जिदों के इमाम, सदर और सचिवों ने भाग लिया। बैठक की शुरुआत तिलावत-ए-कलाम से की गई।

बैठक के दौरान पिछले वर्ष के वित्तीय लेन-देन का हिसाब-किताब सेक्रेट्री और खजांची द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही, ईद-उल-फितर की नमाज की समय सारिणी और ईदगाह की साफ-सफाई पर विस्तृत चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि ईदगाह सुपौल में पहली जमात की नमाज सुबह 08:00 बजे अदा की जाएगी, जबकि दूसरी जमात 08:30 बजे जामा मस्जिद में होगी। जामा मस्जिद में दूसरी जमात की जिम्मेदारी सईदुर रहमान को सौंपी गई, वहीं जेल में ईद की नमाज अदा कराने की जिम्मेदारी मौलाना अब्दुल रहमान को दी गई।

बैठक में ईदगाह की पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया। नई कमेटी में अध्यक्ष मो. जमाल उद्दीन, उपाध्यक्ष मो. कमरूज़्ज़मा, सचिव मो. जावेद अख्तर, उप सचिव मो. ज़ाहिर, कोषाध्यक्ष अब्दुर्र रशीद उर्फ जुम्मन साहब बनाये गये। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने एकजुट होकर ईदगाह की बेहतरी और व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के संकल्प को दोहराया।

कोई टिप्पणी नहीं