सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के ठाड़ी भवानीपुर पंचायत स्थित कटिंग चौक के पास एनएच-106 पर रविवार दोपहर सड़क पार करने के दौरान एक 6 वर्षीय बच्ची की सिटी रिक्शा की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिपरा से राघोपुर की ओर जा रही एक सिटी रिक्शा का अचानक संतुलन बिगड़ गया, जिससे सड़क पार कर रही बच्ची उसकी चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृत बच्ची की पहचान हरीहर पट्टी वार्ड नंबर-4 निवासी निशाद खा की 6 वर्षीय पुत्री के रूप में हुई है।
बच्ची की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। गुस्साए परिजनों व स्थानीय लोगों ने सिटी रिक्शा को अपने कब्जे में लेकर कटिंग चौक के पास एनएच-106 को बांस-बल्ली लगाकर घंटों जाम कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पिपरा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस और ग्रामीणों की पहल से जाम हटवाया गया। पुलिस ने सिटी रिक्शा को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं