सुपौल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत आगामी 06 मार्च को वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 01 स्थित केशव नगर में सरस्वती विद्या मंदिर के नये भवन का लोकार्पण करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर की तैयारी को लेकर शनिवार को विद्या भारती बिहार के क्षेत्र संगठन मंत्री ख्याली राम ने प्रेसवार्ता की।
प्रेसवार्ता के दौरान ख्याली राम ने कहा कि वीरपुर में मोहन भागवत का आगमन हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है। कई वर्षों से यह योजना बन रही थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे टाला जाता रहा। हाल ही में संघ प्रमुख से चर्चा के बाद उनके आगमन की तिथि 06 मार्च तय की गई। उन्होंने बताया कि यह विद्यालय सीमा क्षेत्र में विद्या भारती के तहत खोला जा रहा है, इसलिए संघ प्रमुख स्वयं इसके उद्घाटन के लिए आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मोहन भागवत के आगमन को लेकर संघ के कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं। उनका मानना है कि हिंदुत्व के सबसे बड़े नेता, मार्गदर्शक और चिंतक जब वीरपुर आ रहे हैं, तो इससे क्षेत्र के लोगों में एक मजबूत संदेश जाएगा। प्रेस वार्ता में विद्या भारती बिहार एवं झारखंड के क्षेत्रीय प्रचार-प्रसार संयोजक नवीन सिंह परमार, सुमन कुमार, रमेश कुमार, सुरेश कुमार सुमन, सुबोध कुमार शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं