सुपौल। बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के बिशनपुर शिवराम पंचायत के वार्ड नंबर 09 तुलसीपट्टी ब्राह्मण टोला में मंगलवार की दोपहर ट्रांसफार्मर में शॉर्ट-सर्किट की वजह से सैकड़ों घरों में बिजली उपकरण जलकर नष्ट हो गए। इस हादसे से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शॉर्ट-सर्किट इतना तेज था कि पूरे इलाके में अचानक धुआं फैल गया और घरों से पटाखे जैसी आवाजें आने लगीं। कई घरों में लगे सीलिंग फैन गिरने से बच्चों को चोटें भी आईं। इस घटना में कई घरों के टीवी, फ्रिज, आरओ, पंखे, मोटर, बिजली बोर्ड और तार जलकर बर्बाद हो गए।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय नाथपट्टी के पास वीरपुर-बथनाहा एनएच-107 को बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया और बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। करीब आधा घंटा तक सड़क जाम रहने से वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात बाधित हो गया। ग्रामीण बिजली विभाग से मुआवजे की मांग कर रहे थे।
सूचना मिलते ही बलुआ बाजार थाना अध्यक्ष सुमित कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। बिजली विभाग की ओर से फॉल्ट को जल्द ठीक करने के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया।
वीरपुर बिजली आपूर्ति विभाग के एसडीओ धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि घटना की शिकायत मिली थी और कुछ जगहों पर पहले भी सुधार कार्य कराया गया था। उन्होंने आश्वासन दिया कि शॉर्ट-सर्किट की समस्या को जल्द ठीक कराया जाएगा।
ग्रामीणों ने मांग की है कि बिजली विभाग की लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए और प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जाए। साथ ही, भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उचित उपाय किए जाएं।
कोई टिप्पणी नहीं