सुपौल। बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री सह छातापुर विधायक नीरज कुमार बबलू रविवार को लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत के वार्ड संख्या आठ पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत संगीत शिक्षक सुधाकर कुमार के परिजनों से मुलाकात की। मंत्री ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
परिजनों ने बताया कि 35 वर्षीय सुधाकर कुमार पुर्णिया जिले के धमदाहा प्रखंड स्थित दुर्गा उच्च विद्यालय मगोलिया पुरणदाहा में पिछले ढाई वर्षों से संगीत शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। वे पुर्णिया के जनता चौक स्थित एक किराये के मकान में रहते थे, जहां 12 फरवरी की रात हृदयगति रुकने से उनका निधन हो गया। शिक्षक बनने से पहले वे एक दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में भी कार्य कर चुके थे।
मंत्री बबलू ने दिवंगत शिक्षक के बच्चों को दुलारते हुए परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली और इस असामयिक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने सरकार की ओर से हरसंभव मदद देने की बात कही।
इस मौके पर सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, शालीग्राम पांडेय, फेकनारायण मंडल, सुशील प्रसाद कर्ण, गौरीशंकर भगत, सूरज चंद्र प्रकाश, पवन कुमार हजारी, शिवकुमार भगत, किशोर कुमार मुन्ना, रामटहल भगत, गुंजन भगत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं